स्वच्छता ही संक्रामक बीमारियों से बचाव – 393 बच्चों को बांटी चिकनपाक्स की होम्योपैथिक दवा

फतेहपुर। बच्चों को संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु जानकारी देते हुए यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता ही एक उपाय है। इसलिए सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होने 393 बच्चों को चिकनपाक्स की होम्योपैथिक दवा वितरित की।
डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय अस्ती में 250, प्राथमिक विद्यालय पनी प्रथम में 72 व प्राथमिक विद्यालय पनी द्वितीय में 71 कुल 393 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु निःशुल्क होम्योपैथिक औषधि वितरित की गई। साथ ही डॉ अनुराग ने संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु खाने से पहले साबुन से हाथ अच्छी तरह धुलें, नाखून समय से काटे, विटामिन सी युक्त भोजन करें व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी, मेराज बानो, सुधा वर्मा के अलावा प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.