न्यूज़ वाणी इटावा ,नगर पालिका परिषद इटावा के हाल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए स्वछता कर्मीयो की बैठक को ब्रहमपाल सिंह मुख्य खाद एवं सफाई निरीक्षक’ , स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम- सुनील कुमार , हिमांशु यादव- डिस्टिक कोऑर्डिनेटर व हरिशंकर पटेल -ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) की देखरेख में नगर पालिका परिषद इटावा के सभी वार्डो के सफाई नायको एवं सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए दिए संयुक्त रुप से निर्देश , निर्देशों में नगर पालिका परिषद् , इटावा को प्रथम स्थान दिलाने के लिए दो टू डोर स्वच्छता अभियान में तेजी , सूखा , गीला वा खतरनाक कूड़े को पृथिकी करण कर एकत्र करने पर जोर , गली , कूचों में नियमित साफ -सफाई , स्वच्छता एप के प्रति जन-जागरूकता , मोबाइल पर सिटीजन फीडबैक प्राप्त करना ,शौचालयों की साफ -सफाई एवं उचित रखरखाव , कूड़े का निस्तारण , वार्ड गार्वेज फ्री सिटी के अंतर्गत कार्रवाई करने आदि जैसे महात्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की।