यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिली केंद्रीय राज्यमंत्री – युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए सरकार संकल्पित: साध्वी

फतेहपुर। युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले जनपद के छात्रों की सकुशल वापसी पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने छात्रों व परिजनों से मुलाकात करते हुए उनका कुशलक्षेप जाना। इस दौरान अपने संघर्ष के दिन याद करके छात्र भावुक हो उठे। अपने-अपने लाल के सकुशल वापसी पर परिजनों ने खुशी जताते हुए सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने यूक्रेन से छात्रों की सुरक्षित वापसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सरकार के बेहतर प्रयासों का नतीजा बताया।
शनिवार को यूक्रेन से वापस जनपद लौटे एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले तपस्वी नगर निवासी महेश मिश्रा के पुत्र हर्ष मिश्रा व उदय मिश्रा, हरिश्चंद्र मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा एवं लोधीगंज निवासी घनश्याम लोधी के पुत्र विभव लोधी के युद्ध प्रभावित यूक्रेन से सकुशल वापसी पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जनपद से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने छात्रों के निवास पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की। युद्ध से घिरे हुए यूक्रेन से संघर्ष कर किसी तरह वापस लौटे छात्रों ने बताया कि हर्ष मिश्रा, उदय मिश्रा अंकित मिश्रा पोल्टॉवा स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीएबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। युद्ध शुरू होते ही कालेज से किसी तरह निकलकर बस द्वारा हंगरी पहुचे और एक दिन बंकर में छिपकर रुके रहे। यात्रा के दौरान भारतीय ध्वज को ढाल की तरह लिए रहे। छात्रों ने बताया कि उन लोगों द्वारा भारतीय एंबेसी को बार बार काल की गई लेकिन फोन या तो बन्द रहा या घंटी जाने के बाद फोन रिसीव नहीं हुआ। एंबेसी से किसी तरह की मदद न मिलने पर काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने छात्रों की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी निगरानी में सभी उपाय करने पर बाधाई दी। उन्होने ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के मिशन में लगे मंत्रियों एवं अफसरों की जमकर प्रशंसा की। उन्होने छात्रों का कुशल क्षेम पूछने के साथ ही फूलमाला पहनाकर अभिनंन्दन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.