7 से 11 मार्च तक राष्ट्रीय लोक अदालत सप्ताह मनाएगी पालिका – शिविर लगाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों की दी जानकारी
फतेहपुर। आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्ण कालिक अनुराधा शुक्ला के दिशा-निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका परिषद में शिविर लगाकर लोगों को जहां राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों की जानकारी दी गई वहीं निर्णय लिया गया कि सात से ग्यारह मार्च तक राष्ट्रीय लोक अदालत सप्ताह मनाय जाएगा।
शिविर की अगुवाई अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने की। उन्होने बताया कि नगर पालिका फतेहपुर, नगर पालिका बिंदकी, नगर पंचायत बहुआ, किशनपुर, खागा, हथगाम एवं असोथर के अधिशाषी अधिकारियों ने सफाई वाहन में जिंगल के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया। सफाई कर्मचारियो, आंगनबाडी, यातायात पुलिस के माध्यम से मुख्य स्थानों पर पंपलेट्स का वितरण कर पोस्टर भी लगाए गए। पराविधिक स्वयं सेवकों ने सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को पंपलेट बॉटकर व बैनर, पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, तथा पारिवारिक न्यायालय से सम्बन्धित समस्त वैवाहिक वादों, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद (अशमनीय वादों को छोडकर), वेतन, भत्तों एवं सेवा निर्वत्ति लाभांे से संबंधित सेवा प्रकरण, राजस्व वाद, अन्य दीवानी वाद (किरायेदारी, सुखाधिकार वाद एवं विशिष्ट अनुतोष आदि) निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने अपेक्षा किया कि 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में उस दिन या उससे पूर्व न्यायालय में उपस्थित होकर अपने वाद निस्तारण हेतु नियत कराएं।