फतेहपुर। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने कई वाहनों चालकों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की। साथ ही आने-जाने वाले वाहनो को रोक-रोक कर आगामी बारह मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पंपलेट का वितरण भी किया।
एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में शनिवार पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात दिनेश चंद्र मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह व उनकी टीम ने शहर के ज्वालागंज, आईटीआई तिराहा, नऊवाबाग, राधानगर सहित अन्य कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों के होश उड़े रहे। इस अभियान में कई वाहन सवार जद में भी आ गए। गलत नंबर प्लेट होने, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर सुसंगत धाराओं में पुलिस ने चालान किया। साथ ही आने-जाने वाले वाहन सवारों को रोक कर आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पंपलेट का वितरण किया। आमजन को जागरूक किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक अपने वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराएं।
Next Post