PM ने पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, 9.5 फीट ऊंची शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया; पहनी डायमंड और गोल्ड से बनी पगड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय पुणे दौरे पर हैं। सुबह 11:00 बजे पुणे के लोहगांव एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने सबसे पहले नगर निगम में स्थापित शिवाजी महाराज की 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी 9.5 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

इसके बाद पीएम गरवारे कॉलेज पुणे मेट्रो रेल्वे स्टेशन प्रोजेक्ट की शुरुआत करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां पहले मेट्रो के अधिकारियों से पूरे प्रोजेक्ट को समझा और फिर डिजिटल माध्यम से खुद टिकट खरीदा। इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट लेने के बाद हरी झंडी दिखाकर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की। यही नहीं प्रधानमंत्री मेट्रो में सवार होकर गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक की यात्रा की। मेट्रो में प्रधानमंत्री ने

कई दिव्यांग छात्रों से भी बात की है।
इससे पहले पुणे नगर निगम में शिवाजी प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे प्रधानमंत्री को पुणे के मेयर मोहोल ने एक विशेष पगड़ी(साफा) पहनाई। यह साफा गोल्ड वायर(तारों) और अमेरिकन डायमंड से बना हुआ है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार भी प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

11 हजार 400 करोड़ की लागत से बनी पुणे मेट्रो परियोजना
प्रधानमंत्री ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी 24 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी। पीएम, कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया। पूरी परियोजना 11,400 करोड़ रुपए से अधिक की कुल लागत से बनाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.