हत्या का खुलासा: फेसबुक से दोस्ती और प्यार का दर्दनाक अंजाम – शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर की थी हत्या – हत्यारे सगे भाईयों ने पुलिस ने दबोचा, ट्रैक्टर बरामद

फतेहपुर। सोशल वेबसाइट फेसबुक से एक युवती को बांदा के लड़के के साथ पांच साल पहले प्रेम हो गया। प्रेम इतना बढ़ गया है कि बात शादी तक आ पहुंची। जब प्रेमी ने विवाह से इंकार किया तो प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया। शादी का दबाव बनाना प्रेमिका के लिए महंगा पड़ गया और प्रेमी ने अपने सगे भाई के साथ मिलकर प्रेमिका को सुनसान इलाके में बुलाकर उसकी हत्या करके शव को ट्रैक्टर से कुचलकर मार्ग दुर्घटना का रूप दे दिया। अज्ञात मिले शव की विवेचना में मामले का खुलासा हो जाने पर पुलिस ने हत्यारे सगे भाईयों को गिरफ्तार करके ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है।
पुलिस लाइन के सभागार में जाफरगंज सीओ संजय कुमार सिंह ने खुलासे के बाबत उपरोक्त जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होने बताया कि 18 फरवरी 2022 को गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपुर मोड़ के समीप मार्ग दुर्घटना में मृत एक युवती का अज्ञात शव मिला था। तीन मार्च 2022 को जहानाबाद थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी अरविंद पुत्र कुवरलाल निषाद ने उक्त महिला के शव की फोटो व कपड़ों को देखकर मृतका की पहचान अपनी बहन अनीता पुत्री कुंवरपाल निषाद के रूप में करते हुए एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया कि उसकी बहन अनीता की अभिमन्यु उर्फ अजीत पुत्र कामता ठाकुर निवासी गुखराही थाना तिंदवारी जनपद बांदा ने हत्या की है। पुलिस ने गाजीपुर थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान मामला साफ हो गया और प्रकाश में आए नामजद अभियुक्त अभिमन्यु उर्फ अजीत के अलावा उसके सगे भाई अमित उर्फ मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभिमन्यु ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व अनीता से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया था। अनीता लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह शादी नहीं करता चाहता था। जब अनीता नहीं मानी तो उसने अपने भाई अमित के साथ मिलकर अनीता की हत्या की योजना बना डाली और अनीता को लेकर गाजीपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव मोड़ के समीप आ गए जहां उसकी ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी और मार्ग दुर्घटना दिखाए जाने के लिए उसके शव को ट्रैक्टर से कुचल दिया और शव को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है। खुलास करने वाली टीम में गाजीपुर थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल राम आसरे गुप्ता, कांस्टेबल वीरेश कुमार व नरेश कुमार शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.