पुलिस ने कार से गांजा समेत एक को पकड़ा

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की डिग्गी से तीस किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए एक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव अपने हमराही सिपाहियों के साथ नगर में वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक हुंडई कार नं. यूपी-78बीयू/8889 आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोक कर जब डिग्गी की तलाशी ली तो डिग्गी से तीस किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार चालक विकास पटेल पुत्र स्व. रामलाल पटेल निवासी गोवर्धन पुरवा थाना नौबस्ता जनपद कानपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक मोबाइल व पंद्रह सौ रूपए नकद बरामद किए। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.