आईटीआई के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण कर हासिल किया ज्ञान – फ्लोर, इस्पात, थर्मोसेट्स, विद्युत सब स्टेशन व प्लाईवुड फैक्ट्री पहुंचा दल

फतेहपुर। एसबीएस एजु. आईटीआई मलवां ने अपने संस्थान के सभी व्यवसायी छात्रों को सितंबर से मार्च तक औद्योगिक एवं औद्योगिक संस्थानों के कार्य प्रणाली के गैप को कम करने के लिए छात्रों के प्रयोगात्मक ज्ञान एवं वास्तविक कार्यों से जोड़ते हुए औद्योगिक भ्रमण कराया। छात्रों को उनके व्यवसाय से संबंधित औद्योगिक परिसर एमआईएमपी फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड, श्री राधे-राधे इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, एआर थर्मोसेट्स प्राइवेट लिमिटेड, 132 केवी सब स्टेशन बिंदकी व बाके बिहारी प्लाईवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण कराया।
फैक्ट्री सुपरवाइजर के माध्यम से औद्योगिक भ्रमण करना सफल रहा। जहां छात्रों ने वास्तविक कार्यों से अपने कौशल की तुलना की वहीं उद्योगों का भी पूर्ण सहयोग प्रदान हुआ। सफल भ्रमण के लिए एसबीएस एजु. आईटीआई एवं छत्रों के बीच मधुर संबंध स्थापित किया गया। मैनेजमेंट एवं छात्रों की ओर से उद्योग, उद्योग प्रबंधक एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया। आशा किया कि यह संबंध निरंतर बना रहेगा। इस पहल के लिए आईटीआई स्टाफ, प्रबंधक व प्रधानाचार्य का अनवरत प्रयास रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.