बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता पर रखे ध्यान – 381 बच्चों को दी चिकनपाक्स से बचाव की दवा

फतेहपुर। डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव लगातार बच्चों को चिकनपाक्स से बचाव के लिए होम्योपैथिक औषधि का वितरण कर रहे हैं। सोमवार को भी उन्होेने विभिन्न विद्यालयों के 387 बच्चों के बीच दवा का वितरण करते हुए संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव हथगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सेमरामानापुर द्वितीय पहुंचे। जहां उन्होने 79 बच्चों के बीच होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। तत्पश्चात कम्पोजिट विद्यालय आजईपुर कोदईला के 160, प्राथमिक विद्यालय चकीवा के 79, प्राथमिक विद्यालय सेमरमानापुर प्रथम के 39 व भिटौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सैदनापुर के 30 कुल 387 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि दी। डॉ अनुराग ने संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने व विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह दी। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण हेतु पालीथीन के प्रयोग को रोकने हेतु इकॉब्रिकस बनाने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, रक्षपाल सिंह यादव, कुलदीपक, वीरेन्द्र, श्रद्धा गौड़ व ऐश्वर्या श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी सलमान उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.