एक दिवसीय परामर्श शिविर में बाल सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर। वर्ल्ड विजन इंडिया, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति व चाइल्डलाइन 1098 के सहयोग से मंगलवार को बाल सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
शिविर को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत में बच्चों की सुरक्षा के लिए अनेक कानून हैं और बाल सुरक्षा को सामाजिक विकास के मुख्य घटक के रूप में तेजी से स्वीकार किया जा रहा है। जमीनी स्तर पर मानव संसाधन क्षमता की कमी और गुणवत्ता निवारण और पुनर्वास सेवाओं की कमी इन कानूनों को लागू करने में चुनौती है। परिणामस्वरूप लाखों बच्चे हिंसा, दुर्व्यवहार और शोषण का शिकार होते हैं। हिंसा कहीं भी हो सकती है। घर, स्कूल, बाल देखभाल केंद्र, कार्यस्थल और समुदाय में अक्सर बच्चे को जानने वाले के द्वारा ही हिंसा की जाती है। बच्चों के खिलाफ हिंसा व्यापक है और यह देश के सभी सामाजिक-आर्थिक वर्गों के लाखों बच्चों के लिए कठोर वास्तविकता है। देश में लड़कियों और लड़कों, दोनों को जल्द शादी, घरेलू शोषण, यौन हिंसा, घर और स्कूल में हिंसा, तस्करी, ऑनलाइन हिंसा, बाल मजदूरी और डराने-धमकाने का सामना करना पड़ता है। हिंसा, दुर्व्यवहार और शोषण सभी प्रकारों का बच्चों के जीवन पर दीर्घावधिक प्रभाव पड़ता है। जिला प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार ने सीएसओ, एफबीओ व ड्यूटी पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से डब्ल्यूवीआई, डीयूपीसी, सीडब्ल्यूसी व चाइल्डलाइन की इस संयुक्त पहल की सराहना की। इस अवसर पर निदेशक चाइल्ड लाइन बीपी पांडेय, विधि सह परवीक्षा अधिकारी धीरेंद्र अवस्थी, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक अजय चौहान, महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी पांडेय, एएचटीयू थाने से शिवपाल, परिवार परामर्श केंद्र से काउंसलर सरोज देवी, अंजू सिंह सहित स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन वर्ल्ड विजन के परियोजना प्रबंधक स्टीव डेनियल राव ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.