फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धाश्रम में अपनो के ठुकराए बुजुर्गों के साथ होली की खुशियों को साझा किया। एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर फल का वितरण किया। जिससे वृद्धजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अपनो के ठुकराए यहां रहने वाले बुजुर्गों की जिंदगी में न कोई रंग है और न ही उमंग। अपनों ने ऐसे वक्त में इनका साथ छोड़ा है जिस समय उन्हें उनकी सबसे अधिक जरूरत थी। त्योहारों के पूर्व कई वर्षों से समिति के पदाधिकारी ऐसे लोगों के बीच पहुंचकर अपनी खुशियों में शामिल करती चली आ रही है। समिति के संस्थापक कुमार शेखर व ग्राम पंचायत अधिकारी अंजू सिंह के नेतृत्व में उनके लिए खुशी के रंग लेकर पहुंचे। सर्वप्रथम सभी वृद्धजनों को सेब, केला, पपीता, चाय, नाश्ता करवाकर उनके साथ होली मनाई गई। वृद्धजनों के बीच पहुंचे अतिथि तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। रंग बरसे भीगे चुनरवाली गीतों से फॉग शुरू हुआ तो अंग से अंग लगाना, होली आई रे कन्हाई, होली खेले रघुवीरा अवध में होली जैसे गानों का सिलसिला घंटों चलता रहा। सभी ने अबीर, गुलाल एक दूसरे पर लगाकर पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर, शैलेश साहू, समाज कल्याण ऑफिस के सुशील गुप्ता, अंजू सिंह, स्वाति सिंह, सपना सिंह, वृद्धजन आवास के वार्डेन अशोक यादव, संदीप कुमार, दीपक कुमार सहित समस्त कर्मचारी रहे।