अप्रैल से पहले ही मार्च में गर्म हवा ने बुंदेलखंड में गर्मी का ग्राफ चढ़ा दिया है। मंगलवार को झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार बुंदेलखंड की गर्मी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मई में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवा चल रही है, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती है। इन गर्म हवा के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है।
सोमवार को झांसी का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस था, जो मंगलवार को 3.7 डिग्री बढ़कर 37.4 पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र का कहना है कि पिछले साल मार्च के मध्य तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों की तरफ से आने वाली हवा तापमान को कम कर देती थी। इस बार ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में मई में गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाएगी। सामान्यता झांसी समेत बुंदेलखंड में मई में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। इस बार ये रिकॉर्ड टूट सकता है।
झांसी से भी गर्म रहे दतिया और निवाड़ी
झांसी से सटे जिलों में सबसे ज्यादा गर्म दतिया और निवाड़ी रहे। इन दोनों ही जिलों में अधिकतम पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा ललितपुर 37.3, जालौन 37, टीकमगढ़ 36.4, बांदा 36.2, चित्रकूट 36.1, महोबा 35.3 डिग्री तापमान रहा।