न्यूज़ वाणी इटावा इकदिल क्षेत्र का एक मामला चोरी का सामने आया जिसमें राजू शर्मा पुत्र रामकृष्ण शर्मा निवासी सलकिया स्कूल रोड हावड़ा पश्चिम बंगाल जो कि वर्तमान में एचपी गैस प्लांट इकदिल इटावा में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, द्वारा थाना इकदिल पर सूचना दी गयी कि दिनांक 13/14.03.2022 की रात को अज्ञात चोरों द्वारा गैस प्लांट से 02 बैल्ड़िग मशीन चोरी कर ली गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 51/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया । जनपद में आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस द्वारा गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 15.03.2022 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्रांतर्गत गैस प्लांट से हुई चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त हाइवे कट से इकदिल जाने वाले रास्ते पर चाय की दुकान के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दिनांक 13/14.03.2022 की रात्रि को गैस प्लांट से चोरी की गयी 02 बैल्डिंग मशीनों को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 3550/-रु0 की नगदी बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद नगदी के बारे में बताया गया कि दिनांक 26/27.12.2021 की रात्रि को मेंने अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर थाना इकदिल क्षेत्रांतर्गत इकदिल मैडिकल स्टोर से नकब लगाकर लगभग 125000/-रु0 की चोरी की गयी थी। उक्त बरामद पैसे उसी चोरी की घटना से सम्बन्धित है। उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 410/2021 धारा 457, 380 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया