होली के खुमारी में जमकर थिरके बच्चे – अबीर व गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को दी बधाई

फतेहपुर। परीक्षा की समाप्ति के साथ होली त्योहार की छुट्टी की घोषणा ने बच्चों की खुशी व उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया। छुट्टी के साथ पर्व मनाने खुशियां देखते ही बनी। नज़ारा था प्लेवे इंग्लिश स्कूल शादीपुर में जहाँ होली के उत्साह में बच्चों ने फिल्मी धुन पर जमकर थिरके और एक दूसरे के अलावा गुरुजनों से अबीर गुलाल खेलकर होली पर्व की बधाई दी।
बुधवार को शादीपुर स्थित प्लेवे इंग्लिश स्कूल में परीक्षाओं के अंतिम दिन नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक की परीक्षा के अंतिम दिन व होली पर्व की छुट्टियों की घोषणा के बाद विद्यालयों में छात्र छात्राओं ने एक दूसरे के साथ अबीर व गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। वहीं गुरुजनों को भी बच्चो ने अबीर लगाया। जवाब में अध्यापकों ने भी बच्चो को चेहरे पर रंग लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान प्रधानाचार्य इरम जाफरी ने छात्र छात्राओं को होली पर्व सुरक्षित ढंग से मनाने व रंग खेलते समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया। साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षण स्टाफ को होली पर्व की बधाई दी। इस मौके पर मो. यूनुस समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.