नंगे पांव बेटियों के पैरों में जूते-चप्पल पहना कर सरदार पतविंदर सिंह ने मुस्कान लाने का सुनहरा कार्य किया

# मोहल्ले वालों ने सरदार पतविंदर सिंह के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा कीl

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने होल्ला महल्ला के शुभ अवसर पर आम जनमानस को बधाइयां देते हुए कहा कि सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने नवयुवकों को शौर्य,वीरता दर्शाने का एक शुभ अवसर उपलब्ध कराया आपने अपने जवानों को दो दलों में विभाजित किया और उनको एक लक्ष्य दिया और कहा कि विजयी पक्ष को पुरस्कृत किया जायेगा।
युद्ध के नगाड़े बजाकर योद्धाओं को एक विशेष पर्वत की चोटी पर आक्रमण करना था और प्रतिस्पर्धा में प्रतिद्वन्द्वी पक्ष को परास्त करके विजय की घोषणा करनी। ऐसी ही किया गया। गुरू जी ने स्वयँ समस्त युद्ध का निरीक्षण किया और विजयी दल को पुरस्कारों से सम्मानित किया।इस समस्त कार्य को आपने होल्ला महल्ला का नाम दिया। जिसमें होल्ला का अर्थ है हमला करना और महल्ला का अर्थ है लक्ष्य की प्राप्ति करनीlगुरू जी ने यह नई रीति अपने योद्धाओं में वीर रस भरने और उनको अस्त्र-अस्त्र विद्या में निपुण करने हेतु चलाई जिससे जवान समय आने पर रणनीति में सदैव सफल हों। यह परम्परा उस समय से आज तक ज्यों की त्यों श्री आनंदपुर साहिब जी में चली आ रही है।
वही क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने होली के त्यौहार के उपलक्ष्य पर बेटियों द्वारा होली की तेहावारी,गुजिया,पापड़ व विभिन्न व्यंजन घर-घर ग्रहण करने वाली बेटियों को तपती दोपहरी मे नंगे-पांव देखकर हृदय द्रवित हो गया तुरंत ही पहले उनके नंगे पांव में जूते पहनाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का सूक्ष्म सा प्रयास कियाl फिर उनसे अबीर-गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गयाl और उन्हें पापड़,गुजिया खिलाकर विदा कियाl

Leave A Reply

Your email address will not be published.