हमर पहले से अपने बड़े साइज और दमदार इंजन के लिए दुनियाभर में मशहूर ऑल टेरेन व्हीकल है. इसकी मजबूती के चलते ही हमर के H4 मॉडल को अमेरिकन आर्मी में इस्तेमाल किया जाता है. इस भारी-भरकम गाड़ी को खरीद पान
हम लोगों के बस की बात नहीं है क्योंकि इनकी कीमत करोड़ों में होती है. लेकिन आज हम जिस हमर के बारे में आपको बता रहे हैं उसे असल में देख पाना भी बहुत कम लोगों के लिए संभव है. ये Hummer की H1 SUV है जो UAE में तैयार करवाई गई है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखने वाली इस गाड़ी को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी हमर है. https://youtu.be/-HNAO9yRq0E H1 X3 है इस हमर का नाम बेहद यूनीक इस हमर को H1 X3 नाम दिया गया है जो स्टैंडर्ड हमर के मुकाबले ये 3 गुना से भी ज्यादा बड़ी है. ये धाकड़ SUV आपको इस समय UAE के ऑफ-रोड हिस्ट्री म्यूजियम में देखने को मिलने वाली है.
इस हमर की हाइट 6.6 मीटर है, वहीं इसकी लंबाई 14 मीटर और चौड़ाई 6 मीटर रखी गई है. बता दें कि सिर्फ देखने-दिखाने के लिए इस SUV को वहां नहीं रखा गया है, बल्कि समय-समय पर चलाकर देखा जाता है. दुनियाभर में मशहूर हैं उसके मालिक हमर H1 एक्स3 के मालिक भी दुनियाभर में रेनबो शेख के नाम से मशहूर हैं जिनका असली नाम शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान है. कारों के लिए उनका शौक अलग ही लेवल पर है और उनका कार कलेक्शन देखने लायक है. रेनबो शेख के पास संपत्ति की कोई कमी नहीं है, ऐसे में गाड़ियों के शौक पर पैसा खर्च करते समय उन्हें सोचना नहीं पड़ता और एक से एक शानदार मॉडिफिकेशन वो कारों में करवाते रहते हैं.
कस्टम होने पर भी असली जैसी हमर H1 का ये मॉडल कस्टमाइज होने के बावजूद ओरिजनल हमर जैसा ही दिखता है. इसपर किया गया काम काफी भारी-भरकम है और टायर्स अमेरिकन आर्मी में इस्तेमाल की जाने वाली हमर्स से लिए गए हैं. बता दें कि बड़े साइज की इस हमर के अंदर बेडरूम, किचन, बाथरूम और करीब-करीब पूरे घर जैसा माहौल मिलता है. दिखने में ये SUV जानदार है और अगर ये गाड़ी आपको रोड पर दिख जाएगी तो ही आप समझ जाएंगे कि ये कितने बड़े साइज की है.