200 यूक्रेनी सैनिकों पर सोते समय रूस ने दागे रॉकेट, मलबे में दबे 50 शव बरामद

कीव, यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है। रूसी सेना ने शनिवार को यूक्रेन के दक्षिणी शहर माइकोलीव में मिलिट्री बैरकों पर रॉकेट की मदद से ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें दर्जनों यूक्रेनी सैनिकों के मारे गए। न्यूज एजेंसी AFP ने हमले के चश्मदीदों के हवाले से यह जानकारी दी है। हमले की जगह फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है।

एक यूक्रेनी सैनिक, 22 वर्षीय मैक्सिम ने बताया, “शुक्रवार को जब रूस ने मिलिट्री बैरकों में हमला शुरू किया, तब यहां कम से कम 200 सैनिक सो रहे थे।” उन्होंने बताया, “कम से कम 50 शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन हम नहीं जानते कि कितने अन्य मलबे में दबे हैं।

मिलिट्री बैरक शहर के उत्तरी इलाके में स्थित था और रूसी सेना ने इस पर कई रॉकेटों से हमले किए। मिलिट्री बैरक अब पूरी तरह बर्बाद हो गया है।

रिजिनल एडमिनिस्ट्रेशन के हेड, विटाली किम ने शनिवार को जारी एक वीडियो में कहा, “कल रूसी सैनिकों ने बेहद कायरतापूर्ण तरीके से हमारे सोते हुए सैनिकों पर रॉकेट से हमले किए।” उन्होंने कहा, “बचाव अभियान जारी है।”
AFP के पत्रकारों ने बचावकर्मियों को मलबे के नीचे से एक कटी हुई लाश सहित तीन लोगों के शव निकालते हुए देखे। एक जीवित व्यक्ति को भी बाहर निकाला गया। एक बचावकर्मी ने AFP को बताया, “हम गिनती कर रहे हैं लेकिन शवों की स्थिति को देखते हुए सटीक आंकड़ा बताना अभी मुमकिन नहीं है।”

माइकोलीव की आबादी रूस के हमले के पहले 5 लाख थी। हालांकि अब वहां से काफी लोग पलायन करने को मजबूर हैं। माइकोलीव के मेयर ओलेक्जेंडर सेंकेविच ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि पड़ोसी इलाके खेरसॉन पर रूस के कब्जे बाद इस शहर में हमले तेज हो गए हैं। मिलिट्री बैरक पर रॉकेट हमला भी खेरसॉन से किया गया था। रूसी सेना लगातार कई दिनों से माइकोलीव पर हमले कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.