फाग गायन में थिरके ग्रामीण

फतेहपुर। होली का त्योहार आते ही लोक संगीत फाग गायन का आयोजन किया जा रह है। रविवार को असोथर क्षेत्र के सरकंडी गांव में फाग गायन एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मधुर ध्वनि के बीच नृत्य करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। लोग अपने कदमों को थिरकने से नहीं रोक सके। गांव में फाग गायन का आयोजन देर शाम तक चलता रहा।

आयोजन समिति के सुनील तिवारी ने बताया कि आधुनिकता की चकाचैंध में अब लोग लोक संगीत फाग को भूलते जा रहे हैं। विलुप्त होती इस विधा को जीवंत करने के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी भी हमारी प्राचीन परंपरा हुआ। गीत संगीत से जागरूक हो सके, हालांकि अब ऐसे आयोजन बहुत कम ही आयोजित किए जाते हैं। जिसमें नई पीढ़ी शामिल होकर आनंद की अनुभूति करते हुए इनसे रूबरू हो सके। इस अवसर पर सुधीर त्रिपाठी, चुन्ना बाबा, अनिल त्रिपाठी, पप्पू तिवारी, सुनील तिवारी (कोटेदार) विद्दन तिवारी, हरितालिका द्विवेदी, अंकित दीक्षित, इंद्रेश तिवारी, अर्जुन सिंह, राम बहादुर सिंह, गुड्डू निगम भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.