राजस्व विभाग के फर्जी रिलीज आर्डर करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

बाँदा। वाणिज्य कर विभाग का फर्जी रिलीज आर्डर जारी कर शासन को भारी राजस्व की क्षति करने वाले अभियुक्तों को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। कम्प्यूटर व प्रिंटर के माध्यम से फर्जी रिलीज आर्डर जारी कर पकड़े गये ट्रकों को कराते थे रिलीज

थाना चिल्ला पर प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्रों में रिलीज आर्डर जारी करने की तिथि व तामीली तिथि में भिन्नता पाये जाने पर शक के आधार पर थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह की पूछताछ में मामले का हुआ खुलासा फर्जीवाड़े में प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर, प्रिंटर व फर्जी मुक्ती आदेश बरामद।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा तथा क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में थाना चिल्ला पुलिस द्वारा वाणिज्य कर विभाग का फर्जी रिलीज आर्डर जारी कर शासन को भारी मात्रा में राजस्व की क्षति करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि थाना चिल्ला पर अभिरक्षा में खड़े ट्रक का चालक वाणिज्य कर विभाग का रिलीज आर्डर लेकर थाने पर आया जिसमें पत्र की जांच में पाया गया कि पत्र जारी करने की तिथि 15 मार्च 2022 है जबकि पत्र के तामीली की तिथि 15 फरवरी 2022 अंकित थी इस पर सन्देह करते हुए जब चालाक से पूछा गया तो उसने बताया कि यह रिलीज आर्डर उसे अन्य दो व्यक्तियों द्वारा बनाकर दिया गया है। थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल कमला प्रसाद दीक्षित कांस्टेबल निसार अहमद कांस्टेबल राहुल पटेल कांस्टेबल पवन कुमार हमराहियों के साथ उक्त ट्रक के चालक को लेकर उसके बताये स्थान पर गये जहां से 03 व्यक्ति वाणिज्य कर विभाग का फर्जी रिलीज आर्डर बनाते हुए पकड़े गये। अभियुक्तों के कब्जे से कम्प्यूटर, प्रिंटर व वाणिज्य कर विभाग के फर्जी रिलीज आर्डर बरामद हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.