सांसद कार्यालय पर तिलक लगाकर कार्यकर्ताओं का किया स्वागत – सांसद के मोतीपुर कॉलोनी स्थित कार्यालय पर हुआ भव्य होली मिलन समारोह

मिहींपुरवा-बहराइच। उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत मिलने के बाद बहराइच लोकसभा की पांच विधानसभा सीटों में चार पर मिली विजय से उत्साहित कार्यकर्ताओं के सम्मान में पूर्व जिला महामंत्री भाजपा डॉ आनंद कुमार गोंड द्वारा बलहा विधानसभा में भाजपा सांसद कार्यालय पर भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस भव्य होली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बहराइच द्वारा आए हुए सभी भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को गुलाल का तिलक लगाकर सम्मान किया तथा सांसद द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में सांसद बलहा विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह व कार्यक्रम आयोजक डॉ आनंद गोंड द्वारा कार्यकर्ताओं को होली शुभकामनाओं के साथ संबोधन कर 2022 के प्रचंड जीत के बाद लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा गया।

सांसद बल्हा संयोजक योगेश प्रताप सिंह व डॉ आनंद गोंड के संबोधन ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार भर दिया आए हुए सभी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जोश देखने को मिला सभी कार्यकर्ता काफी गदगद नजर आए सांसद बहराइच ने कहा ना हमें थकना है और ना ही रुकना है और पार्टी द्वारा दिए हुए निर्देशों का पालन करते हुए नई उर्जा संचार के साथ बड़ी ही तन्मयता से पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना है और 2024 में लोकसभा चुनाव में विपक्षियों का पूरी तरह सफाया करना है। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री वीर चंद्र वर्मा ने किया वहां उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अपने अपने विचार रखे साथ ही इस प्रेम और सौहार्द होली जैसे पावन पर्व पर आए हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया इस कार्यक्रम में भाजपा के पांचों मंडल अध्यक्ष के अलावा जिला मंत्री वीर चंद वर्मा ,श्रवण कुमार मद्धेशिया, मिहींपुरवा (ब्लाक प्रमुख)सौरभ वर्मा, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव ,मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री विमल पोरवाल, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, सुभाष वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अतुल चैधरी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा शिवसागर गौतम के अतिरिक्त तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.