शराब का रुपया न देने पर बेटे ने ईंट से सिर कूंच कर पिता को उतारा मौत के घाट

गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के जंगल एकला नंबर दो हतवा टोला में शुक्रवार दोपहर शराब का रुपया न देने पर बेटे ने ईंट से सिर कूंच कर पिता को मार डाला। घर में चीख-पुकार मचने के बाद आरोपी बेटा छत पर चढ़ गया। उधर, सूचना पर आई पुलिस को छत से ही वह हत्या करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल एकला नंबर-2 हतवा टोला निवासी विद्या पासवान (45) मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। इनका बेटा राहुल (24) नशा का आदी था। शुक्रवार दोपहर अपने पिता से नशा करने के लिए रुपये की मांग करने लगा तो पिता ने इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर बेटे राहुल ने ईंट से पिता के सिर पर हमला कर दिया।

ताबड़तोड़ सिर पर हमला करने से पिता को मौत के घाट उतार दिया। पिता की मौत के बाद भी उनके सिर पर वह ईंट से वार करता रहा। इस दौरान घर वाले बचाव की कोशिश किए तो उन पर ईंट चला दिया था। हत्या करने के बाद वह खुद छत पर चढ़ गया था।

चोरी के आरोप में जेल जा चुका है राहुल
राहुल को चार साल पहले खोराबार पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भेजा था। करीब एक साल पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। जब से वह जेल से छूटा था तब से वह पिता पर कई बार हमला कर चुका था, लेकिन मारपीट तक ही होता था और उसने ईंट से हमला कर जान ले लिया है।

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि शराब के रुपये के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.