राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत इन 3 लोगों को मारना चाहता है रूस

यूक्रेन में मरने वाले भारतीय छात्र नवीन शखरप्पा का पार्थिल शरीर आज भारत पहुंचा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम ने कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे(नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई. नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया.

यूक्रेन में मरने वाले भारतीय छात्र नवीन शखरप्पा का पार्थिल शरीर आज भारत पहुंचा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम ने कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे(नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई.। नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया.

यूक्रेन रूस जंग के 26वे दिन यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी वैगनर समूहों के लड़ाकों को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के मौत का काम सौंपा गया है. उनका दावा है कि इस गैंग जेलेंस्की समेत तीन लोगों को जान से मारने का काम सौंपा गया है. इसमें जेलेंस्की के साथ-साथ उनका दायां हाथ माने-जाने वाले Andriy Ermak, यूक्रेन के पीएम Denys Shmyhal का नाम शामिल है.

यूक्रेन की राजधानी कीव के एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है. आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती हैं, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.