फतेहपुर। होली पर्व के दिन शुक्रवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज कृष्णा नगर मुहल्ले में फायरिंग करके किशोर को घायल करने वाले हेड कांस्टेबल को हरिहरगंज चैकी प्रभारी ने गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हेड कांस्टेबल के पास से घटना में प्रयुक्त डीबीबीएल बंदूक समेत सरकारी रायफल व बीस जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज मोहल्ला निवासी कमलेश गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र मयंक गुप्ता उर्फ छोटू और परिवार के लोग घर के बाहर खड़े थे। मोहल्ले में रहने वाले हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चैहान गली में लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था। पड़ोस में विवाद के बाद हेड कांस्टेबल अपने घर पहुंचा और पहली मंजिल पर चढ़कर दोनाली बंदूक से फायरिंग की। गोली के छर्रे मयंक की पीठ पर लगे। बहन वर्तिका की कनपटी के पास छर्रा छूकर निकल गया। घटना से मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया था। हेड कांस्टेबल को चैकी प्रभारी हरिहरगंज धीरेंद्र कुमार पांडेय ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से डीबीबीएल गन, एक सरकारी इंसास रायफल व 20 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेजा। जहां सुनवाई के पश्चात उसे जेल भेज दिया गया।