एमएलसी निकाय चुनाव हेतु इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन* ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा यूपी में हाल ही में विधानसभा चुनाव समाप्त हुए है उसके तुरंत बाद ही चुनाव आयोग द्वारा विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों
के लिए चुनाव की घोषणा की जा चुकी है जो दो चरणों मे सम्पन्न होंगे प्रथम चरण में होने वाले चुनावों के लिए 21 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि थीं ।
इसी के तहत आज इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया प्रांशु दत्त द्विवेदी वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी की जिम्मेदारी सम्भाले हुए हैं। भाजपा उम्मीदवार *प्रांशु दत्त द्विवेदी पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के भतीजे एवं भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चचेरे भाई हैं। भाजपा के युवा नेता उन्हें सिर आँखों पर बिठाते हैं। फर्रुखाबाद में एकमात्र वही भाजपा नेता हैं जिन्हें फायर ब्राण्ड हिन्दू नेता का खिताब दिया गया है। प्रांशु दत्त जन प्रिय नेता है। उनको हर जाति वर्ग का समर्थन प्राप्त है तथा अपने बयानों से, अपने कार्य से, अपनी सरलता और व्यवहार से उनकी लोकप्रियता प्रदेश भर में है। उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है चूंकि विधान परिषद चुनाव में ग्राम प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मतदान किया जाना है, इसलिए वे सम्पर्क अभियान में जुट गए हैं।
नामांकन के दौरान जनपद इटावा से बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे व पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.