चीन के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भारत-सेशेल्सका 10 दिवसीय सैन्य, इस बार क्या होगा खास, जानें

भारत और सेशेल्स हिन्द महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रमकता की पृष्ठभूमि में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए मंगलवार से 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सैन्य अभ्यास ‘एलएएमआईटीआईवाईई’ 22 से 31 मार्च तक सेशेल्स डिफेंस एकेडमी (एसडीए) में होगा और उसमें तमाम जटिल सैन्य ड्रिल, प्रदर्शन और चर्चा होंगी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस संयुक्त अभ्यास का लक्ष्य द्विपक्षीय सैन्य संबंध बनाने और उसे बढ़ावा देने के साथ-साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच कौशल, अनुभवों और अन्य अच्छी परंपराओं का आदान-प्रदान करना होगा।’’ मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगे, प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, योजनाएं/रणनीतियां बनाएंगे और उन्हें लागू भी करेंगे, साथ ही अर्द्धशहरी वातावरण में वे संभावित खतरों से निपटने का अभ्यास भी करेंगे।

इस अभ्यास में आधुनिक उपकरणों और तकनीकों का भी उपयोग किया जाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अर्द्ध-शहरी वातावरण में दुश्मन से निपटने के लिए आधुनिक कौशल को बेहतर बनाने और बलों के बीच सहयोग बढ़ाने पर पूरा जोर दिया जाएगा।

गोरखा राइफल्स के सैनिकों सहित भारतीय सेना की टुकड़ी इस अभ्यास के लिए सोमवार को सेशेल्स पहुंची। भारतीय सेना की टुकड़ी के कंपनी कमांडर मेजर अभिषेक नेपाल सिंह ने कहा ‘‘ अभ्यासों, ड्रिल और अन्य बातों के साथ-साथ तकनीक के क्षेत्र में भी हम एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा करने को लेकर उत्साहित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.