ईंधन की कीमतों को लेकर लोकसभा में बहुत बड़ी चर्चा हुई विपक्ष ने किया वॉकआउट

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पांचवा दिन है। दोनों सदनों में पेट्रोल-डीजल एलपीजी सिलेंडर और किरोसिन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि इससे पहले सोमवार को लोकसभा में कई सांसदों ने केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश को लेकर हर सांसद को दिए गए 10-10 सीटों के कोटे के मुद्दे को उठाया। उनकी मांग की थी कि कोटे की संख्या को बढ़ाई जाए या फिर इसे खत्म कर दिया जाए।गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि साल 2020 में देश भर में यूएपीए के तहत 796 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 398 मामलों में चार्जशीट भर दी गई है और 27 मामलों में सजा हो चुकी है।

लद्दाख पुलिस और जम्मू-कश्मीर बैंक में रिक्त पदों के लिए विज्ञापन
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जिला संवर्ग के 613 पद भरे गए हैं। लद्दाख पुलिस में 293 रिक्त पदों और जम्मू-कश्मीर बैंक के 45 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन दिया गया है। 829 यूटी / डिवीजनल कैडर पदों को एसएससी को भेजा गया है।लोकसभा में ईंधन की कीमतों को लेकर विपक्ष ने किया वॉकआउट

लोकसभा में ईंधन की कीमतों को लेकर विपक्ष के सभी नेता वॉकआउट कर गए।जम्मू-कश्मीर में 11324 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी: नित्यानंद राय
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में भरे गए रिक्त पदों पर लोकसभा में एक लिखित उत्तर में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विभिन्न विभागों में 26,330 पदों की पहचान की गई है और वर्तमान में 11,324 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।केंद्र सरकार जनता से 10,000 करोड़ रुपए अपने जेब में डाल रही: कांग्रेस
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार फिर एक बार जो उनकी गरीबों के खिलाफ नीति है वो उन्होंने जाहिर कर दी है। आज जनता से वो 10,000 करोड़ रुपए अपने जेब में डाल रहे हैं। वे एक्साइज़ ड्युटी भी बढ़ा रहे हैं।केंद्र सरकार जनता से 10,000 करोड़ रुपए अपने जेब में डाल रही: कांग्रेस

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार फिर एक बार जो उनकी गरीबों के खिलाफ नीति है वो उन्होंने जाहिर कर दी है। आज जनता से वो 10,000 करोड़ रुपए अपने जेब में डाल रहे हैं। वे एक्साइज़ ड्युटी भी बढ़ा रहे हैं।कांग्रेस सांसद ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में वृद्धि पर चर्चा की मांग की

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में अचानक बढ़ोतरी के बारे में चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।भाजपा सांसद सुशील मोदी ने जीरो आवर नोटिस दिया
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर केंद्रीय GST छूट की मांग को लेकर जीरो आवर नोटिस दिया है।भाजपा सांसद सुशील मोदी ने जीरो आवर नोटिस दिया

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में फिल्म’द कश्मीर फाइल्स पर केंद्रीय GST छूट की मांग को लेकर जीरो आवर नोटिस दिया है।संसद Live: ईंधन की कीमतों को लेकर लोकसभा में हंगामा विपक्ष ने किया वॉकआउट
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पांचवा दिन है।

आज पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर और किरोसिन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर हंगामे के आसार हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार को लोकसभा में कई सांसदों ने केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश को लेकर हर सांसद को दिए गए 10-10 सीटों के कोटे के मुद्दे को उठाया। उनकी मांग की थी कि कोटे की संख्या को बढ़ाई जाए या फिर इसे खत्म कर दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.