बीना। निर्मल ज्योति स्कूल की प्रत्येक कक्षा में लगभग 250 बच्चे हैं। सूत्रों की जानकारी के अनुसार जिनकी किताबें चिल्ड्रेन बुक सेंटर भोपाल द्वारा स्थानीय दुकानदारों को उपलब्ध कराई जाती है। प्रत्येक वर्ष स्कूल चिल्ड्रेन बुक सेंटर भोपाल के साथ मिलकर ऐसी पुस्तकों का चयन किया जाता है। जिन कम्पनियों में चिल्ड्रेन बुक सेंटर के भाई भतीजे काम करते है ताकि वे पुस्तक चिल्ड्रेन बुक सेंटर भोपाल के अलावा कहीं उपलब्ध नहीं हो पाये।
गत वर्ष विनय पब्लिकेशन की पुस्तक का चयन किया गया जिस पुस्तक ने तो ISBN नं0 है और उस पर जो पता लिखा है 348/1 स्कीम नं0-51 इन्दौर इस पते पर ऐसी कोई कम्पनी मौजूद नही है। स्कूल संचालको से पूछने पर बताया कि किताबों की सूची रिजल्ट के दिन नोटिस बोर्ड पर लगाई जाती है एवं उस सूची मेें पब्लिषर्स का नाम गोपनीय रखा जाता है। ऐसा सिर्फ इसलिए किया जाता है कि ताकि रिजल्ट के पष्चात बच्चों के अभिभावक सीधे दुकान से जाकर मोनोपोली की किताबें खरीद लें, और उसका कमीषन स्कूल संचालक व चिल्ड्रेन बुक सेंटर भोपाल तक पहंच सके। गत वर्ष कक्षा 6 से 8 का रिजल्ट 24 मार्च को आना है, स्कूल प्रबंधन का कहना है रिजल्ट के पष्चात किताबों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाई जायेगी, परन्तु कक्षा 6 से 8 की पुस्तकें दुकानों पर उपलब्ध है। किताबों की सूची अंत समय में नोटिस बोर्ड पर लगाने का सिर्फ और सिर्फ यही उद्देष्य है ताकि रिटेलर कहीं दूसरी जगह से पुस्तक न खरीद सके। कोरोना काल का सीधा असर अभिभावकों की जेब पर पडेगा।