कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाए जाने से प्रधानाचार्यों में रोश – डीआईओएस के माध्यम से माध्यमिक षिक्षा परिशद के सचिव को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। माध्यमिक षिक्षा परिशद ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं में प्रधानाचार्यों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के तौर पर लगाए जाने का फैसला लिया है। जिसका स्थानीय प्रधानाचार्यों ने विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी का इजहार किया। उत्तर प्रदेष माध्यमिक प्रधानाचार्य परिशद (वित्तविहीन गुट) के पदाधिकारियों ने डीआईओएस के माध्यम से माध्यमिक षिक्षा परिशद को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर तत्काल तैनाती का आदेष तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की मांग की।

उत्तर प्रदेष माध्यमिक प्रधानाचार्य परिशद (वित्तविहीन गुट) के जिलाध्यक्ष मणिषंकर मौर्य व षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेष श्रीवास्तव की अगुवाई में पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां माध्यमिक षिक्षा परिशद के सचिव को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह को सौंपकर बताया कि परिशदीय परीक्षा में माध्यमिक षिक्षा परिशद ने वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया है। जो प्रधानाचार्य पद की गरिमा के खिलाफ है। प्रधानाचार्यों की कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनाती का आदेष तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। माध्यमिक विद्यालयों में आंतरिक गतिविधियों के साथ-साथ षासन द्वारा जारी समयबद्ध गतिविधियों का क्रियान्वयन भी विद्यालय स्तर पर सम्पन्न होता है। इसके लिए षिक्षकों की आवष्यकता पड़ती है। इसलिए वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के पचास प्रतिषत षिक्षकों को परिशदीय परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया जाए। माध्यमिक विद्यालयों मंे कार्यरत षिक्षकों को निकटतम परीक्षा केंद्रों में नियुक्त किया जाए। परिशदीय परीक्षा वर्श 2019 व 2020 के कक्ष निरीक्षकों का पारिश्रमिक का भुगतान तत्काल किया जाए। परीक्षा वर्श 2020 के मूल्यांकन का अवषेश पारिश्रमिक का तत्काल भुगतान कराया जाए। इस मौके पर प्रधानाचार्य परिशद के जिला महामंत्री रामपाल पाल, रजत सिंह, बद्री प्रसाद पाल, सुषील कुमार यादव, राधा देवी, ब्रज बिहारी, बृजेष कुमार, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.