साइकिल यात्री का सर्व फार ह्यूमैनिटी ने किया स्वागत – पष्चिम बंगाल से यात्रा निकाल रक्त की कमी को लेकर जागरूक कर रहे जयदेव राउत
फतेहपुर। रक्त की कमी के चलते अक्सर लोग अनायास ही काल के गाल में समा जाते हैं। रक्त की कमी से किसी व्यक्ति की मौत न हो इसके लिए एक साइकिल यात्री ने पष्चिम बंगाल से यात्रा शुरू करके जागरूकता अभियान चलाया। साइकिल यात्री के शहर पहुंचने पर रक्तदान में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
बताते चलें कि जयदेव राउस हमेषा रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लोगों को रक्त की कमी से पैदा होने वाली समस्याओं व रक्तदान को लेकर जागरूक करने के लिए उन्होने पष्चिशम बंगाल से साइकिल यात्रा की शरूआत की। विभिन्न प्रांतों व शहरों का भ्रमण करते हुए उन्होने सभी को जागरूक करने का काम किया। मंगलवार को साइकिल यात्री जयदेव राउत षहर पहुंचे। जहां सर्व फार ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष गुरप्रीत कौर की अगुवाई में फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने जयदेव राउत के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रषंसा की। तत्पष्चात साइकिल यात्री आगे के लिए रवाना हो गए। यह यात्रा वैश्णो देवी तक चलेगी। स्वागत करने वालों में भाजयुमो जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, गुरमीत सिंह, शिव गुप्ता, विजय पांडेय, ब्लड बैंक टीम से अशोक शुक्ला, पूजा, दीपाली वर्मा, बृजेश, राजू कैथवास, संतोश उपस्थित रहे।