दाम बढ़ने की उम्मीद पर पेट्रोल पम्प में कालाबाज़ारी शुरू

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में इजाफा होने की आशंका को लेकर पेट्रोल पंप स्वामियों ने पेट्रोल की कालाबाजारी शुरू कर दी है। वाहन स्वामियों को पेट्रोल देने की जगह या तो पंप के कर्मी पेट्रोल न होने का हवाला देकर लौटा रहे हैं या फिर उन्हें मात्र एक लीटर पेट्रोल देकर किसी तरह चलता कर रहे हैं।
देश व प्रदेश में पेट्रोल की किसी तरह की कमी न होने के बावजूद भी पेट्रोल पंप द्वारा अराजकता का माहौल पैदा कर जो कालाबाजारी की जा रही है उसके पीछे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने के बाद सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में इजाफा होने की शंकाओं को लेकर पंप स्वामियों द्वारा अधिक लाभ कमाने के चक्कर में पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत वसूलना चाहते है। कीमत की किल्लत की दुहाई देकर पेट्रोल कालाबाजारी की जा रही है। पंप स्वामियों के इस कार्य से पेट्रोल से चलने वाले चार पहिया वाहन स्वामियों के लिए पेट्रोल पंप द्वारा की जा रही अराजकता भारी पड़ रही है। वहीं मोटरसाइकिल से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को भी पेट्रोल देने की जगह सेल्समैन द्वारा एक लीटर तेल देने या लौटाए जाने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि ग्रामीणांचलों के दूर-दराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पेट्रोल पंप मालिकों की इस हरकत से अपने मोटर साइकिल के ईंधन के लिए कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तक करना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप पर इस तरह की समस्या को रोकने के लिए इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन, भारत पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, एस्सार ऑयल लिमिटेड, ब्रिटिश पेट्रोलियम जैसी ऑयल कम्पनियों द्वारा कर्मियों की तैनाती की जाती है। साथ ही सरकारी स्तर पर मॉनिटरिंग करने के लिए पूर्ति विभाग व प्रशासनिक अफसरों के अमला मौजूद होने के बाद भी पम्प मालिको द्वारा पेट्रोल की इस तरह की दिक्कतों होना समझ से परे नज़र आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.