पूरी खाद्य सामग्री का वितरण नहीं कर रहे कोटेदार, उप जिलाधिकारी से की शिकायत जांच कर कार्यवाही की माँग – *न्यूज़ वाणी-ब्यूरो मुन्ना बक्श*

बबेरु बांदा। कोटेदार द्वारा खाद्य सामग्री न वितरण कर कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा बिहारी व कोरारी के कार्ड धारको ने उप जिलाधिकारी बबेरू दिनेश कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि अंतोदय कार्ड व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक है कोटेदार रामबरन वर्मा ने मां फरवरी की चीनी किसी भी अंतोदय कार्ड धारक को नहीं वितरण किया है और माह मार्च में पात्र गृहस्ती राशन कार्ड धारकों को चना का वितरण नहीं किया। और कोटेदार कार्ड धारकों के साथ घटतौली करता है व शराब के नशे में धुत रहता है। कार्ड धारकों के साथ अभद्रता करता है। विरोध करने पर राशन कार्ड कटवाने की धमकी के साथ हरिजन एक्ट में भी फसाने की धमकी देता है। जबकि कोटेदार के ऊपर पूर्व में ही गंभीर आरोप के तहत तीन बटे 7 का मुकदमा पंजीकृत है जो वर्तमान में चल रहा है और न्यायालय में विचाराधीन है। बिना न्यायालय के फैसले के उच्चाधिकारियों से सांठगांठ कर अपनी दुकान बहाल करवा कर पुनः कालाबाजारी करने में डटा हुआ है। कार्ड धारको ने उप जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा चीनी एवं चना की कालाबाजारी की गई है। होली के त्यौहार में कोटेदार द्वारा चीनी एवं चना का वितरण नहीं किया गया है कार्ड धारको ने कोटेदार की जांच करवा कर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है उप जिलाधिकारी ने कार्ड धारकों को आश्वस्त करते हुए जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है और कहा है कि यदि कोटेदार दोषी होगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान कार्ड धारक सुशील कुमार पटेल, शशिकांत पटेल, अनिरुद्ध पांडे, रामविलास पटेल, अर्जुन प्रसाद, सीमा देवी, मंजू देवी, अरविंद फूलकुमारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.