हर चार साल से युवक को धमकी दे रही थी और रुपये ऐंठती युवती को पुलिस ने पकड़ा और हर महीने लेती थी 40-50 हजार रूपये

गुजरात पुलिस ने हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर युवक से ठगी करने वाले आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है। युवती करीब चार साल से युवक को ब्लैकमेल कर रुपये ले रही थी। परेशान युवक हर महीने उसे 40 से 50 हजार रुपए दे रहा था। आखिर में तंग आकर उसने पुलिस से मदद गुहार लगाई। पुलिस ने जांच कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि एक युवती उसे ब्लैकमेल कर रुपए ठग रही है। चार साल से वह उसे धमकी देकर रुपये ऐंठ रही है। युवती को हर महीने 40 से 50 हजार रुपए देने पड़ते हैं। इससे वह परेशान हो चुका है। पीड़ित की शिकायत पर डीसीपी नॉर्थ जयपुर परिस देशमुख ने मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।

युवती के पास से पुलिस को 50 हजार रुपये नगद और लाखों रुपयये के तीन चेक मिले हैं। पुलिस की टीम आरोपी युवती से चेक सहित अब तक की गई ठगी के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवती से कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।

पुलिस का मानना है कि युवती इस तरह की वारदात अकेले नहीं कर रही होगी। उसके साथ अन्य लोग भी शामिल होंगे। पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.