फतेहपुर। मदर सुहाग इंटर कालेज में बुधवार को इमर्सिव लर्निंग कंपनी ने तारामंडल के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया। छात्रों ने 3-डी के जरिए तारामंडल देखा और सौरमंडल से संबंधित अनेक रहस्यों के बारे में विस्तार से बात की। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यशाला में छात्रों ने उत्साह से प्रतिभाग किया।
तारामंडल को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला में कंपनी के प्रतिनिधि मो. तौकीर एवं उनके साथियों ने विद्यार्थियों को अनेक जानकारी दी। विद्यालय के प्रबंधक मोहित सिंह चंदेल के प्रयास से जनपद में प्रथम बार कोविड-प्रोटोकाल का पालन करते हुए ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया। प्रबंधक ने बताया कि विज्ञान के रहस्यों और प्रयोगों से संबंधित ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन विद्यालय में निरंतर होता रहेगा। इस कार्यशाला से बच्चों को सौरमंडल की अनेक जानकारियां दी गई हैं।
Prev Post