छात्राओं ने टेबलेट मोबाइल फोन वितरण में धांधली के आरोप लगाते हुए डीएम से लगाई गुहार- *न्यूज़ वाणी-ब्यूरो-मुन्ना बक्श*

बाँदा। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं को वितरित किए जा रहे टेबलेट व् मोबाईल वितरण मे धांधली के आरोप लगाए गए हैं जिसमें राजकीय महिला डिग्री कॉलेज बांदा की बालिकाओं ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल के कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया छात्राओं ने बताया कि हम राजकीय महिलाडिग्री कालेज की एम.ए. फाइनल तथा बी.ए. फाइनल की छात्राएं हैं छात्राओं के मुताबिक सभी का नाम उक्त लिस्ट मे आ गया है लेकिन टेबलेट वितरण मे कालेज की तरफ से कुछ लड़कियों का नाम दिया गया है। प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए बालिकाओं ने कहा कि, जो प्रिंसिपल की जान पहचान की छात्राएं हैं उन्हें सूची में शामिल किया जा रहा है हम लोगों का नाम सूची से काट दिया गया है
छात्राओं के द्वारा उक्त मामले की जांच कराकर टेबलेट व् मोबाइल फोन दिलाए जाने की मांग की गई है
वहीं इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता के द्वारा बताया गया की राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की कुछ छात्राओं के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच के लिए निर्देशित किया गया है जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी की जाएगी जिन छात्राओं का नाम लिस्ट में होगा उनको मोबाइल फोन या टैबलेट दिलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.