फ़तेहपुर। बुधवार की रात मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले बाइक सवार एक आरोपी को पकड़ने में हथगाम थाना पुलिस और एसओजी टीम ने सफलता हासिल की। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व डीएसपी अनिल कुमार द्वारा जिले में अपराध व नशीले मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। हथगाम थाना उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा के संयुक्त टीम के नेतृत्व में हथगाम थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के थरियांव रोड से नशीले मादक पदार्थ बिक्री करने के उद्देश्य से आरोपी मोटर साइकिल से जा रहा है। सूचना पर शकील पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर मोटर साइकिल में सवार हथगाम कस्बा के वार्ड नंबर-2 कजियाना मोहल्ला निवासी अरुण साहू पुत्र राकेश साहू (22) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 10 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही गांजा तस्कर के पास से 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।