मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर बढ़ाया मनोबल – पीजी में अनिका, एलकेजी में मायरा व यूकेजी में अविका ने हासिल किया प्रथम स्थान – लिल्स बगिया में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन स्थित लिल्स बगिया (पटेल इंटर कालेज) में मेधावी छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। पीजी में अनिका, एलकेजी में मायरा व यूकेजी में अविका ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निर्देशक अतुल सिंह सचान एवं प्रबंधिका नेहा सिंह सचान ने शिरकत की। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंधिका ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रबंधिका ने वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया और उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। कक्षा पीजी में अनिका उमराव प्रथम, साकेत द्वितीय व श्रीकांत ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा एलकेजी में मायरा सोलंकी प्रथम, शनाया द्वितीय व सिद्धांत प्रताप सिंह व राजवीर ने तृतीय स्थान हासिल किया। यूकेजी में अविका सिंह ने प्रथम, श्रेयांशी पटेल ने द्वितीय व आदेश राज तथा अयांश तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में अंशिका सिंह प्रथम, निरवान निषाद द्वितीय व अथर्व पटेल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दो में सानवी सिंह प्रथम, सरस वर्मा द्वितीय व समृद्धि श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा तीन में इशिता उमराव ने प्रथम, एकांश सोलंकी ने द्वितीय व गौरी अग्निहोत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार में अयान अली सैय्यद ने प्रथम, अथर्व सिंह ने द्वितीय व रूद्रिका शाह ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा पांच में वियान राज प्रथम, दीक्षा सिंह द्वितीय व गौरांग तृतीय रहे। कक्षा छह में नैंसी वर्मा प्रथम, अदिति पाल द्वितीय, स्वर्णमाला सिंह तृतीय, कक्षा सात में हिमांशी लोधी प्रथम, दिव्यांशी सिंह द्वितीय व रत्नमाला तृतीय, कक्षा आठ में उत्सवी सिंह प्रथम, जन्मेजय सिंह द्वितीय व रिया श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं की प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.