पुरस्कार पाकर खिल उठे मेधावी प्रतिभागियों के चेहरे – सीपीएस में आयोजित हुआ एक शाम प्रतिभागियों के नाम कार्यक्रम

फतेहपुर। शहर के चित्रांश नगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में एक शाम प्रतिभागियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वर्ष भर के शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिए मेधावी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें उत्साहित करने वाले उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शहरकाजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, शशि श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर मिस प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अंबरीश सिंह, उप प्रधानाचार्य डॉ वंदना सिंह, एचएम रीना शुक्ला ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर व टीका कर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। वर्ष भर के शैक्षिक क्षेत्र में 108 से भी अधिक मेंधावियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओंकार संगीत एकेडमी ने आर्केस्ट्रा में वाद्य यंत्रों के मधुर स्वरों वादन के द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दिव्या पाल व दिव्या आर्या को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए ओंकार स्कॉलरशिप चेक के माध्यम से पुरस्कार स्वरूप दिया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वेदिका, वैष्णवी, रतन, समर सानिया, श्वेता, आर्यन, अभिषेक को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पीजी से लेकर कक्षा 9 व 11 के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें अद्विता, मारिया, ईशा खान, अद्वैत, अर्जुन, मरियम, नवनीत, आराध्या, अर्स, साम्राज्य, अग्रिमा, अंश, अमन कुमार, सृष्टि श्रीवास्तव, आशुतोष, धर्मिता, आनंद शुक्ला, अहम गुप्ता, अर्पित, आर्य, दिव्यांशु चौधरी, आरुषि, युवराज सिंह सेंगर, उर्वशी, मुस्कान को सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.