जयपुरिया स्कूल में 400 मेधावियों को 15 लाख के बांटे पुरस्कार – 20 फरवरी को आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में 2500 बच्चो ने किया था प्रतिभाग
फतेहपुर। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में छठवीं व 9 वी कक्षा के लिए आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल 400 छात्र-छात्राओं को घोषित करते हुए 15 लाख रुपए कीमत के मोबाइल, लैपटॉप स्मार्ट वाच समेत अन्य पुरस्कारों का वितरण किया गया। पुरस्कार व सम्मान मिलते ही बच्चे खुशी से झूम उठे वहीं अभिभवकों का सर भी गर्व से ऊंचा हो गया।
रविवार को जनपद के मलवां कस्बा स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में छठवीं व नवी कक्षा के छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल ने शिरकत करते हुए मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। 20 फरवरी को आयोजित हुई छात्रवृत्ति परीक्षा के प्रथम चरण में 1500 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जबकि द्वितीय चरण मे 1000 बच्चो ने परीक्षा दी थी। दोनों ही चरण की छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की ओर से मूल्यांकन कमेटी द्वारा 400 बच्चों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया। विद्यालय की ओर से घोषित परिणाम में कक्षा 6 में सक्षम यादव को सर्वाेत्तम अंक हासिल हुआ जबकि 9 वी कक्षा में जुनैरा फातिमा ने टॉप किया। वहीं कक्षा 6 में द्वितीय स्थान पर ध्रुवशंकर, तीसरे स्थान पर शिवानी पाल रही। कक्षा 9 संवर्ग में हर्षित नरेंद्र सेकेंड व हर्षित गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय कमेटी ने 400 मेधावियों को लैपटॉप, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच समेत 15 लाख रुपए कीमत के पुरस्कारों से सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक रंजना सिंह ने बताया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संस्था हरसंभव प्रयास कर रही है। छात्रवृत्ति प्रतियोगिता के बारे में बताया कि प्रतियोगिता से बच्चों में विकास होता है। जिससे बच्चे भविष्य में अपने करियर में ऊंचाइयों को छू सकेंगे। उन्होने कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा को आगे भी कराया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य शीबू मैथ्यू, उर्वशी पांडेय, जरीना अंजुम, अभिषेक सिंह आदि रहे।