फतेहपुर। राज ताइक्वांडो अकादमी की ओर से रविवार को शहर के चलचित्र नगर में कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने-अपने जौहर का प्रदर्शन कर बेल्ट हासिल की। सचिव का कहना रहा कि ये बच्चे जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में परीक्षक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता राजेन्द्र गुप्ता रहे। यलो बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी निशांत गुप्ता, अथर्व रस्तोगी, अभय प्रताप सिंह, स्वर्णिम सिंह, आरव अग्रहरि, अक्शा खान, पूजा देवी, निखिल कुमार, करन सोनकर, ओम कृष्णा, अलतमस, ग्रीन बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी विश्वेश पटेल, आंशिक अग्निहोत्री,, प्रियंका यादव, आयुष कुमार पाल, रुचिका, पीयूष मौर्या, श्रेया यादव, आयुष, मोहम्मद फसी, आदर्श कुमार, ग्रीन फर्स्ट पाने वाले खिलाड़ी राभ्या सिंह पटेल, परिधि पटेल, अंश यादव, दिव्यांशु पटेल, अनुष्का यादव, आयुषी यादव, शशांक कुमार, उत्कर्ष, ब्लू बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी अवनी सचान, श्रेया वर्मा, आयुष पटेल, अनाया सिंह, अवंतिका सिंह, सजल श्रीवास्तव, शनाया श्रीवास्तव, अनुराग कुमार, हर्षित गुप्ता, ब्लू फर्स्ट बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों में आदि पटेल, सृष्टि चौहान, अनुष्का अग्रहरि, आकांशा मौर्या, गरिमा सिंह, रेड बेल्ट में शिव कुमार, रेड फर्स्ट में बेल्ट पाने वालों में मोहम्मद मुस्लिमीन शामिल रहे। सचिव राजकुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी शशांक आनंद, भारत वर्मा, शिव कुमार मौजूद रहे।