पटेल समाज के जनप्रतिनिधि निर्वाचित होने पर मनाई खुशी – पटेल सेवा संस्थान में मिष्ठान वितरण कर कैबिनेट मंत्री को दी बधाई

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश की कई सीटों से पटेल समाज के निर्वाचित विधायकों की खुशी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरजीत पटेल उर्फ बब्लू कालिया की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटेल सेवा संस्थान में मिष्ठान वितरण कर भोगनीपुर विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को बधाई दी।
पटेल सेवा संस्थान के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाज के लोगों ने जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी के साथ-साथ कौशांबी जनपद की सिराथू विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक डा. पल्लवी पटेल की ऐतिहासिक जीत की खुशी में जश्न मनाया। सभी को शुभकामनाएं भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्येंद्र पटेल ने कहा कि समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ने से सभी को ताकत मिलेगी। उन्होने सभी का आहवान किया कि राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाएं। जिससे आने वाले समय में समाज के अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को निर्वाचित कराया जा सके। संचालन किसान नेता वीरेंद्र पटेल ने किया। इस मौके पर पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष लाल देवेंद्र प्रताप सिंह, पुनीत वीर विक्रम, सुनील उमराव, देवेंद्र वर्मा, सिद्धार्थ पटेल, मनीष पटेल, पवन सचान उर्फ मंटू सचान, डा. पवन पटेल, यमराज पटेल, सभासद भानु पटेल, राजेश पटेल, सैलाब पअेल, पप्पू खान, राजेश जाटव, सर्वेश पासवान, आजम खान भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.