निर्विवाद चुनाव सम्पन्न कराने पर डीएम का हुआ सम्मान – फतेहपुर आदर्श व्यापार मंडल ने सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह किया भेंट

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव 2022 व हिंदू व मुस्लिम समाज के त्योहारों को जिले में सकुशल सम्पन्न कराए जाने पर फतेहपुर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सभी ने डीएम के साथ-साथ सीडीओ के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
फतेहपुर आदर्श व्यापार मंडल के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचा। जहां जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को जिले मंे विधानसभा चुनाव व हिंदू व मुस्लिम समाज के त्योहारों को अपनी सूझ-बूझ से सकुशल सम्पन्न कराने पर बधाई दी गई। व्यापारियों ने डीएम को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गर्ग ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे व सीडीओ सत्य प्रकाश की सूझबूझ से निर्विवाद व सकुशल सम्पन्न हुए हैं। यहां किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी हमेशा आमजन के साथ-साथ पीड़ितों की समस्याएं दूर करने के प्रयासों में लगी रहती हैं। उन्होने कहा कि अधिकारियों की भी हौसला अफजाई समाज को करनी चाहिए। इस मौके पर कालीशंकर श्रीवास्तव, अनिल सिंह गौतम, हरीओम रस्तोगी, विनय तिवारी सभासद, दीपक डब्लू सभासद, हृदेश श्रीवास्तव, घनश्याम गुप्ता, विष्णु दीक्षित, राजीव पुरवार, दुर्गादत्त शास्त्री, अभिषेक श्रीवास्तव, संतोष सेठ, अश्वनी पुरवार, शिव कुमार, मान सिंह लोधी, शरद अवस्थी, रवि तिवारी, गुड्डू खां भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.