शील्ड व मेडल पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे – विद्या त्रिपाठी इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरित

फतेहपुर। शहर के आबूनगर स्थित विद्या त्रिपाठी इंटर कालेज में गुरूवार को अभिभावक दिवस पर वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छह से लेकर कक्षा ग्यारह तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
वार्षिक परीक्षाफल में कक्षा ग्यारह में कला वर्ग से गौरी प्रम, संजना द्वितीय व पूजा मौर्य तृतीय रहीं। विज्ञान वर्ग में फैसल प्रथम, उमरा द्वितीय व प्रियंका द्वितीय रहीं। कक्षा नौ में छाया प्रथम, रिशी द्वितीय व दिव्यांशी पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में कक्षा आठ से भावना सिंह प्रथम, सौम्या द्वितीय व रिया तृतीय, कक्षा सात में श्रुति ने पहला, प्रियांशी ने दूसरा व इरम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा छह में मयंक प्रथम, आलमीन ने द्वितीय व समीर ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के संचालक कृष्ण कुमार तिवारी व प्रबंधक सुषमा तिवारी व प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कक्षा नौ के छात्र सम्यक तिवारी ने आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सीपीएस व मानापुर की टीम को क्रिकेट में हराकर जीत हासिल की थी। इस पर विद्यालय परिवार ने खिलाड़ी सम्यक त्रिवेदी के साथ ही उनके माता-पिता को शाल व कप देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में संदीप मोहन, रेखा, गीता, शारदा, चेतना, वागीश द्विवेदी, दीपाली श्रीवास्तव, शालिनी भी शामिल रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.