फतेहपुर। जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक ने एसआई को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। उधर एसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाने में तैनात दरोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा (55) निवासी ओशा थाना कौधीहारा जनपद प्रयागराज बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना से कुछ दूरी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक पर सुअर लाद कर आ रहे नरेंद्र पासी (28) व उसका पिता प्रकाश (55) निवासीगण दुर्गा का पुरवा मजरे इजूरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष को जब रूकने का इशारा किया गया तो चेकिंग से बचने के लिए नरेंद्र ने बाइक को तेजी से भगाया और सड़क किनारे खड़े एसआई को टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही सड़क पर गिरे दरोगा का हाथ बाइक में फंस गया और वह करीब 50 मीटर घिसटते चले गए। सिपाहियों के शोर मचाने पर पिता-पुत्र बाइक सहित गिर गए, जिससे उनको भी चोटें आईं हैं। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल एसआई को सीएचसी हथगाम ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने घटनास्थल का जायजा लिया।