नकल विहीन बोर्ड परीक्षाएं कराए जाने के उद्देश्य से प्रश्नपत्र के पैकेटो की टेम्परिंग की जांच किए जाने के लिए मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन ने डीएम एसपी को निर्देशित किया- ब्यूरो- मुन्ना बक्श
बाँदा। मुख्य सचिव महोदय, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद में आयोजित बोर्ड परीक्षा-2022 के नकल विहीन परीक्षा कराये जाने के उद्देश्य से प्रश्नपत्र के पैकेटो की टेम्परिंग की जांच किये जाने हेतु जनपद के जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन को निर्देशित किया
जिसके क्रम में दिनांक 31 मार्च, 2022 को जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक, बांदा श्री अभिनन्दन के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु यदुवेन्द्र सिंह के साथ जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों की रैण्डम जांच की गई।
जिसमें बुन्देलखण्ड इण्टर कॉलेज डिंगवाही, जनता इण्टर कॉलेज खुरहण्ड, स्व0 रामकृपाल दीक्षित बालिका इण्टर कॉलेज जखनी, हिन्दु इण्टर कॉलेज अतर्रा, बृहम विज्ञान इण्टर कॉलेज अतर्रा एवं सरस्वती इण्टर कॉलेज अतर्रा आदि में दिनांक 01-04-2022 एवं 04-04-2022 को होने वाली विषयों के परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों के पैकेटों के टेम्परिंग की जांच परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रंाग रूम को खुलवाकर प्रश्नपत्रों के पैकेटों की विधिवत् जांच की गई तथा किसी भी केन्द्र पर परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैकेटों का टेम्परिंग नहीं पाई गई एवं परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम में सी0सी0टी0वी0 कैमरों के बैकअप की जांच की गई।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों के केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि परीक्षाएं नकल विहीन सचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रश्नपत्रों को निर्धारित समय पर ही खोला जाए तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।