फर्नीचर-इलेक्ट्रॉनिक शोरूम  घर में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, 

अलीगढ़ के क्वार्सी बाईपास धौर्रा इलाके में मंगलवार सुबह एक फर्नीचर-इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई। इस दौरान शोरूम के ऊपरी हिस्से में रह रहा संचालक का परिवार बाल-बाल बच गया। आग की लपटें उठने पर परिजन जैसे-तैसे नीचे आए। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं आग में हुए नुकसान को देख संचालक की तबियत बिगड़ गई है, जिसे अस्पताल में भरती कराया गया है।

बाईपास पर धौर्रा के पास हाजी आबिद अली का इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर शोरूम है। शोरूम के ऊपर मकान में परिवार रहता है। रोजाना की तरह 1 बजे वे शोरूम खोल रहे थे। इसी बीच एलईडी टीवी चालू करते समय शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसे आबिद ने गंभीरता से नहीं लिया। मगर अंदर ही अंदर आग सुलगती रही और कुछ ही देर में आग की लपटों से शोरूम घिर गया। अंदर रखे एसी, फ्रिज, टीवी, एलईडी, फर्नीचर आदि जलने लगे। यह देख आबिद बेहोश हो गए।

उधर, ऊपर घर में मौजूद आबिद की मां हफीजन बेगम, पत्नी हुमा फातिमा, बेटी आयशा, अलीना, अरीबा ने जब लपटें देखीं तो शोर मचाया। आग की लपटें ऊपर तक पहुंचने लगीं। कुछ घरेलू सामान भी जल गया। किसी तरह परिवार को लोगों ने बाहर निकाला और आबिद को भी दुकान से बाहर लाया गया। खबर पर पुलिस के साथ-साथ सीएफओ विवेक शर्मा दमकलों सहित पहुंच गए। चार दमकलों की मदद से दो घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया गया। वहीं परिजनों ने आबिद को निजी नर्सिंग होम में भरती कराया है। सीएफओ के अनुसार नुकसान को लेकर आबिद से ब्योरा मांगा गया है।

दिव्यांग के घर में आग, पशु जले

अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र के खैर बाईपास अशोक विहार में एक दिव्यांग के घर में आग से पशु जल गए। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान एक बछड़े की मौत हो गई। बताया गया है कि नगौला के सत्यवीर सिंह व उनके भाई अजीत परिवार के साथ अशोक विहार में किराये पर झोपड़ी डालकर रहते हैं। वे पशु पालकर परिवार चलाते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गई।

मामले की जानकारी पुलिस व दमकल को दी गई। इस दौरान घर में रखी नकदी, सामान जल गया और चार पशु झुलस गए। एक बछड़े की मौत हो गई। इस आग के चलते परिवार पर खाने व सोने तक का इंतजाम नहीं रहा। इस सूचना पर शाम को एसडीएम कोल संजीव ओझा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार को मदद का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा नेताओं ने भी पहुंचकर मदद कराई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.