इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश मामले में कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार की तहरीर पर अजय सिंह सम्राट, अमित कुमार पांडेय, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल, सत्यम कुशवाहा, शिवबली यादव, हरिओम यादव, मोहम्मद सैफ, पवन शर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ परिसर में पठन-पाठन का माहौल बिगाड़ने, धरना प्रदर्शन, साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
चीफ प्रॉक्टर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर छात्र 14 फरवरी से आंदोलन कर रहे थे। 25 मार्च को दोपहर में अमित कुमार पांडेय, अजय सिंह उर्फ सम्राट, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल, सत्यम कुशवाहा व शिवबली यादव आदि के भड़काने पर हरिओम यादव, मोहम्मद सैफ, पवन शर्मा एवं तीन अज्ञात छात्रों ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया।
इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। परिसर में भय का माहौल व्याप्त हो गया। किसी तरह पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रि किया। तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने आठ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है।