शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह सौंपकर शहादत को किया नमन – प्रधानमंत्री के भेजे गए स्मृति चिन्ह को पाकर शहीदों के परिजनों की आंखे हुई नम – युद्ध के शहीदों की यादों को दिल्ली के वार मेमोरियल में संजोया गया

 

फतेहपुर। आओ झुककर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है, खुशनसीब होते हैं वह लोग, जिनका लहू देश के काम आता है। विभिन्न युद्धों में देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों को याद करते हुए उनकी वीरता का गौरवमई इतिहास को आने वाली पीढ़ियों के लिए दिल्ली स्थित वार मेमोरियल में संजोने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्व हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह शहीद सैनिकों के परिजनों को भेजे गए। शुक्रवार एनसीसी बटालियन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल ओपी शर्मा द्वारा युद्ध के शहीद सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह सौंपकर युद्ध के महानायकों को नमन किया गया।
तेलियानी ब्लाक स्थित 60 यूपी बटालियन एनसीसी में शहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे डीएम अपूर्वा दुबे व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओपी शर्मा द्वारा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्व हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह सौंपकर शहीदों को नमन किया गया। साथ ही राष्ट्र रक्षा व राष्ट्रसेवा की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदो के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि अब तक हुए विभिन्न युद्धों में देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों की यादों को संजोने को नई दिल्ली स्थित नेशनल वार मेमोरियल बनवाया गया है। इस वॉर मेमोरियल में आज़ादी की लड़ाई से लेकर अब तक हुए विभिन्न युद्धों में शहीद हुए अमर बलिदानियों के नाम और विवरण को संजोया जाना अपने आपमें गौरवान्वित कर देने वाला क्षण है। बताया कि उन्ही शहीद सैनिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्व हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह भेजा गया है। जिसे डीजी एनसीसी के माध्यम से शहीदों के परिजनों को सौंपा गया है। कार्यक्रम मे शहीद राम कुमार, सूबेदार जय प्रकाश द्विवेदी, सिपाही राही मल, सिपाही दया शंकर केसी, हसरत अली, सिपाही छत्रपाल सिंह, सिपाही रामराज सिंह, सिपाही शिवोराज सिंह, सरजू प्रसाद के परिजनों को प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए स्मृति चिन्ह सौपकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गये सम्मान को हासिल कर शहीदों के परिजनों के आंखे नम हो गई। इस मौके पर एनसीसी कैडेट द्वारा देशभक्ति गीत गाकर माहौल को गौरवमई बना दिया गया। इस मौके पर भारतीय सेना के सूबेदार मेजर प्रवीण प्रकाश, सूबेदार अर्जुन सिंह समेत अन्य स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.