अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

 

फतेहपुर। जिले में वाहन चोरी और अपराधियों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर एक दर्जन बाइकें भी बरामद हुई हैं।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सदर कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं हो रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली प्रभारी आनंद प्रकाश शुक्ला की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था। शुक्रवार को पुलिस टीमें क्षेत्र भ्रमण पर थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि इनमें चुन्नू सोनी उर्फ राजा उर्फ कामता व रमेश सोनी पुत्रगण रामप्रताप सोनी निवासी कमासिन रोड सर्राफ गली कस्बा थाना बबेरू जनपद बाँदा शामिल हैं। पकड़े गए शातिर बदमाश सगे भाई हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूंछतांछ के दौरान इनकी निशानदेही पर सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकीपुर गांव के समीप नई रेलवे लाइन नहर के किनारे जंगल में चोरी की 11 मोटर साइकिलें बरामद की गईं हैं। तलाशी के दौरान अभियुक्त चुन्नू सोनी उर्फ राजा उर्फ कामता के कब्जे से एक 325 बोर अवैध तमंचा व दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
इनसेट-
बाइकों को बेचने की फिराक में थे आरोपी
एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने जनपद से हाल ही में तीन और नौ मोटरसाइकिलों को बाँदा सहित अन्य जनपदों से चुराया था। आरोपी असली नंबर प्लेट बदलकर कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्हें बेचने की फिराक में थे। दोनों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इनसेट-
गैर प्रांत में भी दर्ज हैं लूट के मुकदमें
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये दोनों भाई अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। इन पर फ़तेहपुर व बाँदा के अलावा मध्य प्रदेश के सतना जिले में भी लूट और डकैती जैसी संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। एसपी ने कहा कि इन शातिर अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.