ब्रिलिएंट ओरिएंटल स्कूल में लगा नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर – 55 ने आंखों व 60 से दांत का कराया चेकअप

 

फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब स्थित ब्रिलिएंट ओरिएंटल स्कूल में शुक्रवार को सोशल अपनी सोसाइटी की ओर से नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की आंखों व दांत का चेकअप कुशल चिकित्सकों ने किया। इतना ही नहीं बच्चों को नेत्र एवं दांत की सुरक्षा के उपाय भी बताए गए।
शिविर में आंखों की जांच डा. आदिल आलम व दांतों की जांच डा. नियाज ने की। लगभग 55 लोगों ने नेत्र व 60 लोगों ने दांत का चेकअप कराया। चेकअप के बाद बच्चों को नेत्र की सुरक्षा के बाबत जानकारी देते हुए डा. आदिल आलम ने कहा कि कभी भी आंखों को मलना नहीं चाहिए। सिर दर्द समेत आंखों से पानी आने व अन्य कोई समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें। जिससे समय से नेत्र का इलाज मिल सके। उधर डा. नियाज ने कहा कि दांत भी शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं। इनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान बच्चों को रखना चाहिए। खाना खाने के बाद दांतों की सफाई अवश्य करें। किसी भी नुकीली वस्तु से दांतों को न खोदें। जिससे मसूड़ों में सूजन समेत अन्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं। शिविर के दौरान कई बच्चों के दांतों में कैविटी की समस्या पाई गई। शिविर का उद्घाटन संस्था के महासचिव वासिफ हुसैन ने किया। उन्होने डाक्टरों समेत स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य वकील अहमद, ताहिर हुसैन, अहमद उमैर, नयाबुल, अब्दुल्लाह, सुमैया, समन, अर्चना, तहजीब, अरीबा, फरहीन, आयशा, सुभी, समन अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.